Sunday , January 12 2025
महाकुंभ 2025, जालौन महाकुंभ यातायात व्यवस्था, जालौन डीएम एसपी निरीक्षण, महाकुंभ यातायात प्रबंधन, प्रयागराज तीर्थ यात्रा, महाकुंभ सुरक्षा व्यवस्था, जालौन रेलवे स्टेशन, जालौन बस स्टैंड निरीक्षण, जालौन यात्रा व्यवस्थाएँ, महाकुंभ स्नान 2025, Mahakumbh 2025, Jalaun Mahakumbh traffic arrangements, Jalaun DM SP inspection, Mahakumbh traffic management, Prayagraj pilgrimage, Mahakumbh security arrangements, Jalaun railway station, Jalaun bus stand inspection, Jalaun travel arrangements, Mahakumbh bath 2025,महाकुंभ 2025 व्यवस्थाएं, जालौन यातायात सुरक्षा, रेलवे स्टेशन निरीक्षण, बस स्टैंड निरीक्षण, महाकुंभ यात्रा, जालौन डीएम एसपी निरीक्षण, यात्री सुविधा, महाकुंभ 2025 तैयारियाँ, सुरक्षा प्रबंधन, जालौन में यातायात व्यवस्था, Mahakumbh 2025 arrangements, Jalaun traffic security, railway station inspection, bus stand inspection, Mahakumbh pilgrimage, Jalaun DM SP inspection, passenger facilities, Mahakumbh 2025 preparations, security management, Jalaun traffic arrangements,
रेलवे स्टेशन कर निरीक्षण करने पहुंचे डीएम व एसपी

जालौन: महाकुंभ की तैयारियों के तहत यातायात और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण

जालौन: महाकुंभ मेला 2025 को लेकर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने जालौन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए रूट व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लिया। विशेष रूप से रेलवे स्टेशन पर बने रैन बसेरे का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए। इसके बाद, दोनों अधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट राजेश वर्मा और अन्य अधिकारियों के साथ रोडवेज बस स्टैंड और कोच बस स्टैंड का भी निरीक्षण किया।

रेलवे स्टेशन और मुख्य मार्गों पर पैदल चलकर सुरक्षा व्यवस्थाओं की स्थिति की समीक्षा की गई। पुलिस विभाग को तेज आवाज वाली दोपहिया मोटरसाइकिलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया गया। इस मौके पर सीओ सिटी अर्चना सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी, रेलवे थाना पुलिस और जीआरपी थाना पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे।

एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने बस स्टैंड पर यात्रियों की सुविधा के लिए पूछताछ केंद्र की व्यवस्था का भी जायजा लिया और बसों के बारे में जानकारी दी। यह निरीक्षण महाकुंभ मेला के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया था।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com