Sunday , January 12 2025
निषाद समुदाय की मांग, अखिलेश यादव का बयान, सपा सरकार का वादा, निषादों को मुफ्त नाव, यूपी राजनीति समाचार, Nishad community demand, Akhilesh Yadav statement, free boats for Nishads, SP government promise, UP political news, अखिलेश यादव निषाद समुदाय, निषाद समाज की मांग, सपा का चुनावी वादा, यूपी राजनीति अखिलेश यादव, Akhilesh Yadav Nishad community, Nishad society demand, SP party promise, UP politics Akhilesh Yadav,
निषाद समुदाय को मुफ्त नाव दे सरकार, अखिलेश यादव की मांग

सपा अध्यक्ष का वादा: यूपी में सपा सरकार आई तो निषादों को मिलेगी मुफ्त नाव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निषाद समुदाय के हितों को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने मांग की है कि राज्य सरकार निषाद समुदाय को मुफ्त में नाव और अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराए। अखिलेश यादव ने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि निषाद समुदाय को उचित सहायता दी जाए।

सपा सरकार बनने पर मुफ्त नाव देने का वादा

अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा कि अगर वर्तमान सरकार निषाद समुदाय की उपेक्षा करती रही, तो आगामी सपा सरकार उनके लिए मुफ्त नावों की व्यवस्था करेगी। उन्होंने कहा, “जैसे सपा सरकार ने युवाओं को लैपटॉप उपलब्ध कराए थे, वैसे ही निषाद समुदाय के लिए नाव मुहैया कराएगी।”

केंद्र और राज्य सरकार पर साधा निशाना

अखिलेश यादव ने केंद्र और राज्य सरकार के बीच बढ़ते टकराव का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इन दोनों सरकारों की खींचतान का खामियाजा आम लोगों और निषाद समुदाय को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारों को केवल राजनीति में दिलचस्पी है, न कि जनता की सेवा में।

निषाद समुदाय के लिए सुविधाएं जरूरी

अखिलेश यादव ने कहा कि निषाद समुदाय की आजीविका का मुख्य साधन नाव है। उन्हें नाव और अन्य संसाधनों के लिए संघर्ष नहीं करना चाहिए। सपा अध्यक्ष ने इसे सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी बताया।

निषादों के बीच सपा का बढ़ता प्रभाव

अखिलेश यादव का यह बयान निषाद समुदाय के साथ सपा के बढ़ते जुड़ाव को दिखाता है। निषाद समुदाय उत्तर प्रदेश में महत्वपूर्ण राजनीतिक भूमिका निभाता है, और सपा इसे मजबूत आधार बनाने की कोशिश कर रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com