Sunday , January 12 2025
पवनहंस की हेलीकॉप्टर सेवा: 7-8 मिनट में देखिए महाकुंभ का विहंगम दृश्य,महाकुंभ 2025 हेलीकॉप्टर राइड, प्रयागराज हेलीकॉप्टर राइड, महाकुंभ सांस्कृतिक कार्यक्रम, योगी सरकार पर्यटन, Mahakumbh 2025 helicopter ride, Prayagraj tourism, cultural events Mahakumbh, Yogi government initiatives, adventure sports Prayagraj, महाकुंभ हेलीकॉप्टर राइड फोटो, गंगा पंडाल कार्यक्रम, ड्रोन शो प्रयागराज, बॉलीवुड कलाकार महाकुंभ, Mahakumbh aerial view photo, Ganga pandal events, drone show Prayagraj, Bollywood artists at Mahakumbh, #Mahakumbh2025, #HelicopterRide, #PrayagrajTourism, #YogiGovernment, #CulturalEvents, #DroneShow, #AdventureSports, #IndianCulture,
पवनहंस की हेलीकॉप्टर सेवा: 7-8 मिनट में देखिए महाकुंभ का विहंगम दृश्य

महाकुंभ 2025: हेलीकॉप्टर जॉयराइड का आनंद अब केवल 1296 रुपये में

लखनऊ/महाकुंभ नगर। महाकुंभ-2025 में पर्यटक अब मात्र 1296 रुपये में हेलीकॉप्टर जॉयराइड का आनंद ले सकेंगे। यह सुविधा पवनहंस द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। पहले इसका किराया 3000 रुपये प्रति व्यक्ति था, जिसे अब कम कर दिया गया है।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि यह जॉयराइड 13 जनवरी से शुरू होगी और 7-8 मिनट तक चलेगी। पर्यटक www.upstdc.co.in पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। साफ मौसम में पवनहंस हेलीकॉप्टर से प्रयागराज का शानदार दृश्य दिखाएगा।

महाकुंभ में एडवेंचर और वाटर स्पोर्ट्स का भी रोमांचक अनुभव पर्यटकों को मिलेगा। इसके लिए मेला क्षेत्र में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

ड्रोन शो और सांस्कृतिक कार्यक्रम

महाकुंभ में 24 से 26 जनवरी तक भव्य ड्रोन शो आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही लेजर शो और यूपी दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम भी होंगे।

गंगा पंडाल में 16 जनवरी को बॉलीवुड सिंगर शंकर महादेवन द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। समापन 24 फरवरी 2025 को मोहित चौहान की प्रस्तुति के साथ होगा। देश के 5250 कलाकार विभिन्न मंचों पर अपने प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे।

कलाकारों की सूची और तारीखें

  • 16 जनवरी: शंकर महादेवन व रविशंकर
  • 17 जनवरी: महेश काले व विश्व मोहन भट्ट
  • 18 जनवरी: पार्वती बाउल व विनायक तोरवी
  • 19 जनवरी: सौनक चट्टोपाध्याय व उल्हास काशालकर
  • 20 जनवरी: रामचंद्र व कुमार विश्वास
  • 21 जनवरी: कुमार विश्वास व रोनू मजूमदार
  • 24 फरवरी: मोहित चौहान

इसके अतिरिक्त, साधना सरगम, मालिनी अवस्थी, हेमामालिनी, कैलाश खेर, सुरेश वाडेकर जैसे प्रमुख कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com