Tuesday , January 14 2025
गोरखनाथ मंदिर, सीएम योगी, मकर संक्रांति, खिचड़ी चढ़ाना, गोरखपुर, आस्था, गोरखनाथ, खिचड़ी मेला, महायोगी गोरखनाथ, नाथपंथ, सामाजिक समरसता, उत्तर प्रदेश, Gorakhnath Temple, CM Yogi, Makar Sankranti, Offering Khichdi, Gorakhpur, Faith, Gorakhnath, Khichdi Mela, Mahayogi Gorakhnath, Nathpanth, Social Harmony, Uttar Pradesh, गोरखनाथ मंदिर खिचड़ी चढ़ाना, सीएम योगी खिचड़ी पूजा, मकर संक्रांति गोरखनाथ मंदिर, गोरखनाथ खिचड़ी मेला, आस्था का ज्वार, गोरखपुर धार्मिक आयोजन, Gorakhnath Temple Khichdi Offering, CM Yogi Khichdi Pooja, Makar Sankranti Gorakhnath Temple, Gorakhnath Khichdi Mela, Wave of Faith, Gorakhpur Religious Event,
बच्चे को चॉकलेट देते सीएम

खिचड़ी मनाने गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी,फिर किया ये?

गोरखपुर: मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार भोर में गोरखनाथ मंदिर में महायोगी गुरु गोरखनाथ को नाथपंथ की विशिष्ट परंपरा के अनुसार आस्था की पवित्र खिचड़ी अर्पित की। इसके बाद नाथ योगियों और साधु संतों ने भी खिचड़ी चढ़ाकर पूजा अर्चना की। इस आयोजन में गोरखनाथ मंदिर में लाखों श्रद्धालु उमड़े, जो कड़ाके की ठंड के बावजूद खिचड़ी चढ़ाने के लिए दूर-दूर से पहुंचे थे। श्रद्धालु इस दृश्य को देखकर अभिभूत हुए और उन्होंने जय श्री राम और हर हर महादेव के नारे लगाए।

गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा का यह सिलसिला पूरे दिन चलता रहा। लाखों श्रद्धालु अपनी श्रद्धा से खिचड़ी अर्पित करने के लिए कतारबद्ध होकर प्रतीक्षा कर रहे थे। गोरखनाथ मंदिर और मेला परिसर में भारी भीड़ होने के बावजूद प्रशासन ने इसकी पूरी व्यवस्था की थी। इसके साथ ही, मंदिर परिसर में आम श्रद्धालुओं के लिए सहभोज का आयोजन किया गया, जिसमें सभी धर्मों और वर्गों के लोग एक साथ खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण कर रहे थे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति के इस पावन पर्व पर गोरखनाथ को खिचड़ी अर्पित की और प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं आरोग्य की कामना की। इसके बाद, उन्होंने मंदिर में आए बच्चों को शुभकामनाएं दी और आशीर्वाद प्रदान किया, साथ ही बच्चों को चॉकलेट भी गिफ्ट किया।

गोरखनाथ मंदिर के खिचड़ी मेले ने सामाजिक समरसता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। यहां अमीर और गरीब सभी लोग एकसाथ कतार में खड़े होकर गोरखनाथ को आस्था की खिचड़ी चढ़ा रहे थे। मकर संक्रांति के इस पर्व पर गोरखनाथ मंदिर में आस्था, भक्ति और सामूहिकता का दृश्य अभूतपूर्व था।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com