“मकर संक्रांति के पावन अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं ने महायोगी गोरखनाथ को आस्था की पवित्र खिचड़ी अर्पित की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधिविधान से पूजा कर प्रदेशवासियों के सुखमय जीवन की कामना की। इस धार्मिक आयोजन में सामाजिक समरसता का भी अद्भुत दृश्य देखने को मिला।”
गोरखपुर: मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार भोर में गोरखनाथ मंदिर में महायोगी गुरु गोरखनाथ को नाथपंथ की विशिष्ट परंपरा के अनुसार आस्था की पवित्र खिचड़ी अर्पित की। इसके बाद नाथ योगियों और साधु संतों ने भी खिचड़ी चढ़ाकर पूजा अर्चना की। इस आयोजन में गोरखनाथ मंदिर में लाखों श्रद्धालु उमड़े, जो कड़ाके की ठंड के बावजूद खिचड़ी चढ़ाने के लिए दूर-दूर से पहुंचे थे। श्रद्धालु इस दृश्य को देखकर अभिभूत हुए और उन्होंने जय श्री राम और हर हर महादेव के नारे लगाए।
गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा का यह सिलसिला पूरे दिन चलता रहा। लाखों श्रद्धालु अपनी श्रद्धा से खिचड़ी अर्पित करने के लिए कतारबद्ध होकर प्रतीक्षा कर रहे थे। गोरखनाथ मंदिर और मेला परिसर में भारी भीड़ होने के बावजूद प्रशासन ने इसकी पूरी व्यवस्था की थी। इसके साथ ही, मंदिर परिसर में आम श्रद्धालुओं के लिए सहभोज का आयोजन किया गया, जिसमें सभी धर्मों और वर्गों के लोग एक साथ खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण कर रहे थे।
यह भी पढ़ें : महिला किसानों के लिए योगी सरकार की बड़ी पहल,जानें क्या?
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति के इस पावन पर्व पर गोरखनाथ को खिचड़ी अर्पित की और प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं आरोग्य की कामना की। इसके बाद, उन्होंने मंदिर में आए बच्चों को शुभकामनाएं दी और आशीर्वाद प्रदान किया, साथ ही बच्चों को चॉकलेट भी गिफ्ट किया।
गोरखनाथ मंदिर के खिचड़ी मेले ने सामाजिक समरसता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। यहां अमीर और गरीब सभी लोग एकसाथ कतार में खड़े होकर गोरखनाथ को आस्था की खिचड़ी चढ़ा रहे थे। मकर संक्रांति के इस पर्व पर गोरखनाथ मंदिर में आस्था, भक्ति और सामूहिकता का दृश्य अभूतपूर्व था।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal