“बरेली में शरारती तत्वों ने पीलीभीत से बरेली आ रही ट्रेन को पलटाने की साजिश की। ट्रेन के इंजन से टकराने के बाद बोल्डर के दो टुकड़े हो गए, लेकिन बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।”
बरेली: यूपी के बरेली में शरारती तत्वों के द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे की पीलीभीत से बरेली आ रही एक ट्रेन को पलटने की साजिश नाकाम हो गई। हालांकि बोल्डर (पत्थर) से टकराने के बाद इंजन का रेलगार्ड टेढ़ा हो गया और बोल्डर के दो टुकड़े हो गए। इस मामले में बरेली के नवाबगंज थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ रेल हादसे की साजिश का मुकदमा दर्ज किया गया है।
बताया गया कि पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल की पीलीभीत से चलकर बरेली आने वाली एक ट्रेन को किसी शरारती तत्व ने पलटाने की साजिश की। शरारती तत्वों ने बरेली-पीलीभीत रेल लाइन पर शाही स्टेशन और बिजोरिया स्टेशन के बीच एक बड़ा सा पत्थर (बोल्डर) रख दिया था। सोमवार को पीलीभीत से चलकर बरेली की तरफ आ रही ट्रेन शाही स्टेशन से छूटने के बाद बिजोरिया स्टेशन की तरफ आ रही थी। तभी रेल लाइन पर रखे बोल्डर से ट्रेन का इंजन टकरा गया। इस कारण ट्रेन के इंजन का रेलगार्ड टेढ़ा हो गया और बोल्डर के दो टुकड़े हो गए। हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें : मेरठ: 6 डॉक्टर्स पर किडनी निकालने का आरोप, FIR दर्ज
पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि किसी शरारती तत्व ने जानबूझकर रेल सुरक्षा और रेल यात्रियों की जान-माल को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से रेलवे लाइन पर बोल्डर रख दिया था। बोल्डर ट्रेन के इंजन से टकरा गया था, लेकिन दुर्घटना टल गई। इस मामले में नवाबगंज थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ।ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।