मायावती ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीएसपी की ओर से अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया और कहा कि पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी, अगर EVM में कोई गड़बड़ी और धांधली नहीं हुई। उन्होंने बीजेपी, कांग्रेस और आप के चुनावी वादों पर भी सवाल उठाए।
दिल्ली, 15 जनवरी। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की प्रमुख मायावती ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया। उन्होंने यह दावा किया कि अगर EVM में कोई गड़बड़ी और धांधली नहीं हुई तो बीएसपी बेहतर प्रदर्शन करेगी।
मायावती ने बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) पर लुभावने वादों के जरिए चुनाव लुभाने का आरोप लगाया और चुनाव आयोग से भड़काऊ पोस्टरबाजी पर ध्यान देने की अपील की।मायावती ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी यूपी की तरह दिल्ली में भी “सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय” के सिद्धांत पर काम करेगी।
पार्टी के चुनावी प्रचार का नेतृत्व उनके भतीजे आकाश आनंद कर रहे हैं, जिन्होंने चुनाव मैदान में बीएसपी के पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन किया। इसके अलावा, मायावती ने बीएसपी के मूवमेंट का सफरनामा ‘भाग 20’ भी जारी किया, जिसमें पार्टी की कार्ययोजना और आगामी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal