Monday , April 21 2025
कुशीनगर में पत्रकार सुरक्षा समिति की बैठक, क्षेत्रीय सम्मेलन को लेकर जिम्मेदारियां तय

कुशीनगर में पत्रकार सुरक्षा समिति की बैठक, क्षेत्रीय सम्मेलन को लेकर जिम्मेदारियां तय

कसया (कुशीनगर), 20 अप्रैल। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति (एबीपीएसएस) की कुशीनगर इकाई की बैठक रविवार को बुद्ध स्थली स्थित बिड़ला धर्मशाला के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी क्षेत्रीय पत्रकार सम्मेलन को लेकर गहन चर्चा हुई और आयोजन से जुड़ी जिम्मेदारियों का बंटवारा किया गया।

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हृदया नन्द शर्मा ने की और संचालन तहसील अध्यक्ष कामाख्या नारायण मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह ने कहा कि “पत्रकार समाज का आईना होता है, जो जनता और सरकार के बीच सेतु का कार्य करता है। आज पत्रकारों के उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही हैं, जो चिंता का विषय है।”

पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग पर जोर

प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि संगठन देशभर में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की दिशा में जागरूकता अभियान चला रहा है और पत्रकार हितों के लिए निरंतर संघर्षरत है। इस दौरान प्रदेश सचिव विनय कुमार उपाध्याय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आदित्य शाही, जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार यादव, कोषाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, तथा पडरौना तहसील अध्यक्ष अर्जुन वेदांत ने भी अपने विचार व्यक्त किए और संगठन को ज़मीनी स्तर पर मजबूत बनाने की बात कही।

संगठन के पदाधिकारी और पत्रकार रहे उपस्थित

इस बैठक में जिला संगठन मंत्री ज्ञानेश्वर बरनवाल, गोविंद पटेल, मनीष यादव, असलम अंसारी, संदीप कुमार सिंह, सरफराज आलम, राजन सिंह, और कार्यालय प्रभारी मस्तराज शर्मा सहित प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े कई पत्रकारों की उपस्थिति रही।

सभी वक्ताओं ने संगठनात्मक एकता और पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर संकल्प लिया कि आने वाले समय में सशक्त और सुरक्षित पत्रकारिता के लिए ठोस रणनीति के साथ कार्य किया जाएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com