Thursday , April 24 2025
.

गौतम गंभीर को ISIS कश्मीर से जान से मारने की धमकी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा मुख्य कोच और पूर्व बीजेपी सांसद गौतम गंभीर को ISIS कश्मीर से धमकी मिली है। इस गंभीर मामला बुधवार को सामने आया, जब उन्होंने दिल्ली पुलिस से संपर्क कर औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

सूत्रों के अनुसार, गौतम गंभीर को यह धमकी ईमेल के माध्यम से भेजी गई, जिसमें उन्हें जान से मारने की बात कही गई है। ईमेल पर ‘ISIS कश्मीर’ का नाम उल्लेखित था, जिससे मामला और भी संवेदनशील हो गया है।

इसके अलावा, गौतम गंभीर ने यह मांग की है कि उनकी सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए। दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, साइबर सेल इस ईमेल की सत्यता की जांच कर रही है।

इसी दौरान, पुलिस ने उनके निवास स्थान पर सुरक्षा बढ़ा दी है और परिवार की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि गंभीर के निवास के आसपास अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गई है।

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब किसी पूर्व सांसद या सार्वजनिक व्यक्ति को आतंकी संगठन से इस प्रकार की धमकी मिली हो। इससे पहले भी कई नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं को ऐसे मेल्स प्राप्त हो चुके हैं।

क्योंकि मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है, इसलिए जांच एजेंसियां भी इसमें सक्रिय हो चुकी हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी इसकी जानकारी दी गई है।

गौतम गंभीर को ISIS कश्मीर से धमकी मिलने के बाद देशभर में चिंता का माहौल है। कई राजनीतिक दलों और खिलाड़ियों ने इसकी निंदा की है और गंभीर व उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com