Sunday , April 27 2025
कप्तानगंज में आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में गिरफ्तार युवक को पुलिस हिरासत में ले जाती हुई।​

कप्तानगंज (कुशीनगर) में आपत्तिजनक पोस्ट पर युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल​

कुशीनगर जनपद के कप्तानगंज कस्बे में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने का मामला सामने आया है। इस पोस्ट को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कड़ी आपत्ति जताई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।​

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक अकबर अंसारी, पुत्र मोहम्मद अब्दुल हकीम, निवासी वार्ड नंबर 14, हरिहर नाथ उत्तरी को गिरफ्तार कर लिया। चौकी इंचार्ज सौरभ द्विवेदी ने बताया कि आरोपी ने फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट किया था, जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका थी।​

आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री साझा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।​

यह घटना सोशल मीडिया के दुरुपयोग और उसके दुष्परिणामों की ओर ध्यान आकर्षित करती है। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से उपयोग करें और किसी भी आपत्तिजनक सामग्री को साझा करने से बचें।​

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com