प्रयागराज स्थित शिक्षा निदेशालय में लगी आग जांच को लेकर शासन ने गंभीर रुख अपनाया है। शासन ने मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी की अध्यक्षता सचिव, माध्यमिक शिक्षा करेंगे।
शनिवार रात निदेशालय की इमारत में आग लगने से कई महत्वपूर्ण फाइलें जलने की आशंका जताई जा रही है। खासकर एडेड स्कूलों के शिक्षकों के तबादले से जुड़ी फाइलों को नुकसान पहुंचा हो सकता है।
Read it also : सोलर एनर्जी से रौशन होंगे घर, मिलेगा रोजगार का उजाला
जिन तीन अनुभागों में आग लगी थी, उन्हें सोमवार को सील कर दिया गया है। अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा ने जांच कमेटी गठित कर निर्देश दिया है कि 15 दिन के भीतर रिपोर्ट शासन को सौंपी जाए।
शासन का कहना है कि आग लगने की वास्तविक वजह और इससे हुए नुकसान का पूरी तरह से विश्लेषण किया जाएगा। इससे पहले आग के बाद कुछ कर्मचारियों ने शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal