Sunday , May 4 2025
अमृतसर जासूसी मामला में गिरफ्तार पलक शेर मसीह और सूरज मसीह

अमृतसर में दो जासूस गिरफ्तार, सेना की जानकारी ISI को भेजने का आरोप

अमृतसर।
अमृतसर जासूसी मामला में पंजाब पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जो सेना की संवेदनशील जानकारी और तस्वीरें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को भेज रहे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम पलक शेर मसीह और सूरज मसीह हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये दोनों अमृतसर सेंट्रल जेल में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू उर्फ हैप्पी के माध्यम से ISI के संपर्क में आए थे ।

पुलिस ने बताया कि आरोपी सेना की छावनियों और एयरबेस की तस्वीरें और जानकारी ISI को भेजते थे। इसके बदले में उन्हें ₹5,000 से ₹10,000 तक की राशि मिलती थी। जांच के दौरान पुलिस ने उनके पास से हथियार और RDX भी बरामद किया है ।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि यह गिरफ्तारी एक महत्वपूर्ण काउंटर-इंटेलिजेंस ऑपरेशन का हिस्सा है। उन्होंने कहा, “पंजाब पुलिस भारतीय सेना के साथ खड़ी है और राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले किसी भी प्रयास को सख्ती से कुचलेगी।”

इस मामले में Official Secrets Act और Information Technology Act के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब हरप्रीत सिंह को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ करने की योजना बना रही है, ताकि इस जासूसी नेटवर्क की पूरी जानकारी सामने आ सके ।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com