उत्तर प्रदेश के लखनऊ मंडल में उद्योगों की स्थापना को लेकर सरकार ने बड़ी पहल की है। लखनऊ मंडल लैंड बैंक के तहत बाराबंकी, हरदोई और रायबरेली में 550 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई गई है, जिसमें नए औद्योगिक इकाइयों की स्थापना की जा सकती है। यह घोषणा प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उद्यमियों से संवाद के दौरान की।
मंत्री नन्दी ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का ग्रोथ इंजन बनने की ओर तेजी से अग्रसर है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में औद्योगिक ढांचे को वैश्विक स्तर का बनाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने उद्यमियों की समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया। मंत्री ने कहा कि सरकार उद्योग जगत के साथ खड़ी है और हर चुनौती का समाधान प्राथमिकता पर किया जाएगा।
लखनऊ मंडल लैंड बैंक को लेकर मंत्री ने बताया कि पर्याप्त भूमि उपलब्ध है और सभी आवश्यक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। उन्होंने जानकारी दी कि सण्डीला औद्योगिक क्षेत्र के कायाकल्प पर 100 करोड़ रुपये का व्यय किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सड़क, जलनिकासी, नाली व अन्य बुनियादी ढांचों को दुरुस्त किया जा रहा है।
Read it also : सरकारी कार्रवाई के घेरे में ‘4PM’ चैनल, सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान
उद्यमियों ने संवाद में अपनी विभिन्न समस्याएं रखीं। नक्शा पास कराने में कठिनाई, जलनिकासी की व्यवस्था, औद्योगिक क्षेत्रों में STP/ETP प्लांट, वाटर सप्लाई और टाइम एक्सपेंशन फीस जैसी परेशानियों पर चर्चा हुई। कई उद्यमियों ने लखनऊ में फूड पार्क की भी मांग रखी।
सीईओ यूपीसीडा मयूर महेश्वरी ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्रों का वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है और आने वाले समय में इन क्षेत्रों की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी। इस संवाद कार्यक्रम में विभिन्न औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी, अधिकारी और उद्यमी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।