Saturday , May 10 2025
पाकिस्तान द्वारा भारतीय ठिकानों पर हमला नाकाम, सेना की जवाबी कार्रवाई जारी

सीमा पर मचा है तनाव, जवाब में उठाए गए ठोस कदम

रविवार को विदेश मंत्रालय (MEA) और भारतीय सेना ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ़्रेंस में खुलासा किया कि पाकिस्तान द्वारा भारतीय ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की गई है। पाकिस्तान ने भारत पर मिसाइल से हमले की कोशिश की और पश्चिमी सीमा को निशाना बनाया। पाकिस्तानी फौज ने न केवल घुसपैठ की कोशिश की, बल्कि नागरिक विमानों को ढाल बनाकर अंतरराष्ट्रीय मानकों का उल्लंघन भी किया।

सेना ने बताया कि पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की थी, जिसे समय रहते विफल कर दिया गया। LoC पर जारी इस तनाव के बीच कुपवाड़ा, राजौरी और अखनूर जैसे संवेदनशील सेक्टरों में लगातार गोलीबारी हो रही है। भारतीय सेना पूरी मुस्तैदी से जवाब दे रही है।

MEA ने पाकिस्तान द्वारा फैलाई गई उन अफवाहों को सिरे से खारिज किया जिसमें कहा गया था कि भारत ने अफगानिस्तान पर हमला किया है। भारत ने स्पष्ट किया कि ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गई और यह सिर्फ पाकिस्तान की एक और झूठी कहानी है।

भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों जैसे सिरसा एयरफोर्स स्टेशन, S-400 डिफेंस सिस्टम और निगरानी रडार पूरी तरह सुरक्षित हैं। MEA के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से फैलाया जा रहा यह भ्रम गलत है और भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इसका जवाब देने को तैयार है।

सेना के प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान ने 26 स्थानों पर घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। भारतीय विमानों ने पाकिस्तान के चार एयरस्पेस में सामरिक कार्रवाई की है, जिससे उसे भारी क्षति हुई है।

इस दौरान एक दुखद खबर यह भी आई कि LoC पर पाकिस्तानी फायरिंग में ADC राजकुमार थापा शहीद हो गए। भारत ने उनके बलिदान को नमन करते हुए जवाबी कार्रवाई को और तेज़ कर दिया है।

सेना के अनुसार, पाकिस्तान लगातार उकसावे की रणनीति पर काम कर रहा है। उसकी सरहदों पर सेना की तैनाती में इज़ाफा हो रहा है। मगर भारत ने हर मोर्चे पर सटीक जवाब देते हुए उसकी रणनीति को विफल किया है। पाकिस्तान द्वारा भारतीय ठिकानों पर हमला अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन चुका है, और भारत इसे कूटनीतिक व सैन्य स्तर पर दोनों मोर्चों पर संभाल रहा है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com