Monday , May 12 2025
.

सर्राफा कारोबारी पर हमले से आक्रोश, गिरफ्तारी की उठी मांग

घोसी सर्राफा व्यापारी हमला मामले में मऊ जिले में व्यापारियों और सर्राफा समुदाय में भारी आक्रोश है। सोमवार को सर्राफा सेवा समिति की बैठक महावीर कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनीष सर्राफ ने की।

बैठक में मनीष सर्राफ ने कहा कि घोसी कस्बे में हर्ष ज्वेलर्स के मालिक पंकज वर्मा पर हुए जानलेवा हमले ने पूरे व्यापारी वर्ग को हिलाकर रख दिया है। अपराधियों ने दिनदहाड़े उन पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। सबसे गंभीर बात यह है कि घटना के 24 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी घोसी पुलिस हमलावरों को गिरफ्तार नहीं कर सकी

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश है कि अपराधियों को बख्शा न जाए, ऐसे में उनके पड़ोसी जिले मऊ में इस तरह की घटना शर्मनाक है और पुलिस प्रशासन की घोर लापरवाही को उजागर करता है।

सर्राफा सेवा समिति के महामंत्री कर्ण शांडिल्य ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो जिलेभर में सर्राफा व्यापारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है और इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक के दौरान नगर के वरिष्ठ समाजसेवी व व्यापारी नेता गोपाल बरनवाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। सभी उपस्थित सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस बैठक में नगर अध्यक्ष कन्हैया वर्मा, नगर मंत्री मनोज वर्मा, एडवोकेट प्रयाग वर्मा, त्रिभुवन वर्मा, हरिओम वर्मा, निखिल वर्मा समेत कई सर्राफा व्यापारी उपस्थित रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com