मऊ। शिक्षक समाज निर्माण करता है, यह विचार संयुक्त सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश वेद प्रकाश राय ने व्यक्त किए। वे प्राथमिक विद्यालय खडूवान, शिक्षा क्षेत्र बड़राव में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह एवं शैक्षिक संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में वेद प्रकाश राय व विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार उपाध्याय, बेसिक शिक्षा अधिकारी मऊ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्वागत गीत एवं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल को सरस बना दिया। विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का पारंपरिक रूप से अंगवस्त्र व फूलमालाओं से स्वागत किया गया।
Read It Also :- सर्राफा कारोबारी पर हमले से आक्रोश, गिरफ्तारी की उठी मांग
इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक प्रेम शीला राय को भावभीनी विदाई दी गई। विद्यालय में उनके योगदान को सराहा गया और उपस्थित जनों की आंखें नम हो उठीं।
वेद प्रकाश राय ने कहा, “शिक्षक न केवल ज्ञान का स्रोत होते हैं, बल्कि वे समाज को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाले पथप्रदर्शक भी होते हैं। सेवा निवृत्ति एक सतत परंपरा है, लेकिन उनका योगदान सदैव याद रखा जाएगा।”
संतोष उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में कहा कि एक शिक्षक का कार्य सेवा से बढ़कर है। “ज्ञान देने और लेने की प्रक्रिया जीवन भर चलती है। प्रेम शीला राय जी ने शिक्षा विभाग को अपनी सेवा से गौरवान्वित किया है,” उन्होंने जोड़ा।
इस अवसर पर सांसद राजीव राय के प्रतिनिधि प्रभात राय, डायट प्रवक्ता संदीप राय, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अद्याशंकर मिश्रा, संजीव सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी, एवं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनीता यादव द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
कार्यक्रम में अरविंद पांडेय, विवेक राय, बृजेश पांडे, संतोष गुप्ता, अंशुमाली राय, अमित सिंह, नवीन राय, विनोद राजभर, संजय गुप्ता, देवेंद्र राय, रजनीश राय, रणजीत राय, आशुतोष शाही, अमित मिश्रा, अनिमेष शाही सहित दर्जनों शिक्षक व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।