Monday , May 12 2025
जोधपुर-दिल्ली वंदे भारत स्पेशल ट्रेन का आज से संचालन, जयपुर में भी ठहराव रहेगा।

दिल्ली के लिए रवाना होगी नई स्पेशल ट्रेन, जयपुर में रुकेगी

जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात की घोषणा की है। जोधपुर-दिल्ली वंदे भारत स्पेशल ट्रेन का संचालन आज, 12 मई से शुरू हो रहा है। इस एकतरफा सेमी हाई स्पीड ट्रेन को जोधपुर से दिल्ली के बीच अतिरिक्त यातायात और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चलाया जा रहा है।

इस स्पेशल ट्रेन में जयपुर समेत कई प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव होगा। रेलवे प्रशासन ने इस ट्रेन को केवल एक दिन के लिए विशेष रूप से संचालित करने का फैसला किया है। ट्रेन गाड़ी संख्या 04815 के तहत चलाई जाएगी और यह पूरी यात्रा लगभग 9 घंटे में तय करेगी।

जोधपुर से दिल्ली तक 9 घंटे की रफ्तार

जोधपुर-दिल्ली वंदे भारत स्पेशल ट्रेन आज दोपहर 2:50 बजे जोधपुर स्टेशन से रवाना होगी और रात 11:55 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, जिनमें दो पावरकार भी शामिल हैं।

कहाँ-कहाँ रुकेगी ट्रेन?

रेलवे के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि ट्रेन का ठहराव मेड़ता रोड, डेगाना, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर (जयपुर), अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव और दिल्ली कैंट स्टेशनों पर होगा। इन स्टेशनों पर समय के अनुसार ट्रेन कुछ मिनटों के लिए रुकेगी और फिर अगले पड़ाव के लिए रवाना हो जाएगी।


सामान्य टिकट नहीं मान्य

इस ट्रेन में जनरल टिकट और बिना आरक्षण के यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है। केवल कन्फर्म टिकटधारी यात्री ही यात्रा कर सकेंगे।

.

उत्तर पश्चिम रेलवे के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि वंदे भारत स्पेशल ट्रेन का यह संचालन विशेष परिस्थितियों को देखते हुए किया गया है। अगर यात्रियों की अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है, तो भविष्य में इसके नियमित संचालन पर भी विचार किया जा सकता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com