Monday , May 12 2025
पिता की हत्या की साजिश में दो बेटे गिरफ्तार, रायबरेली पुलिस ने किया खुलासा।

दो बेटों ने रची पिता की हत्या की साजिश, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

रायबरेली। रायबरेली जनपद के डीह थाना क्षेत्र में पिता की हत्या की साजिश का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो सगे बेटों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 6 मई को परसदेपुर चौकी के पछुआबारा गांव में हुई थी, जहां खेत से लौट रहे किसान को बाइक सवार हमलावरों ने गोली मार दी थी। इस हमले में किसान घायल हो गया, परंतु उसकी जान बच गई।

पुलिस जांच में चौंकाने वाला सच सामने आया—पीड़ित के ही दो बेटों ने पिता को रास्ते से हटाने के लिए एक शूटर को 50,000 रुपये की सुपारी दी थी। संपत्ति विवाद इस हत्या के प्रयास की मुख्य वजह बना।



खेत से लौटते समय हुआ था हमला

6 मई की शाम किसान रतिपाल (58) पुत्र गाजी साहू, पत्नी रामवती के साथ खेत से घर लौट रहा था, तभी दो अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी। गोली उसके पैर में लगी और आरोपी मौके से फरार हो गए।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसओजी, सर्विलांस सेल और डीह थाने की संयुक्त टीम गठित की गई, जिसने महज कुछ ही दिनों में घटना का पर्दाफाश कर दिया।


गिरफ्तार हुए आरोपी बेटे

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अशोक कुमार और अभय चंद्र उर्फ सुल्तान, पुत्रगण रतिपाल साहू, निवासी पछुआबारा, थाना डीह, जनपद रायबरेली के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे छह भाई हैं, जिनमें से पिता ने तीन बेटों को संपत्ति से बेदखल कर दिया था, जबकि तीन बेटे उनके साथ रहते हैं। इस कारण विवाद और गहराया।


सुपारी देकर कराना चाहते थे हत्या

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने प्रतापगढ़ निवासी विजय कुमार उर्फ खूंटी को 50 हजार रुपये में सुपारी दी थी कि वह उनके पिता और बड़े भाइयों को रास्ते से हटा दे, ताकि मुकदमेबाजी में जीत मिल सके और संपत्ति का एकाधिकार उन्हें मिल जाए।

.

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

पुलिस टीम का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र मोहन सरोज कर रहे थे। टीम में उपनिरीक्षक कृष्णचंद, आ० विश्वजीत सिंह, उ0नि0 विनय पाठक सहित सर्विलांस टीम के निरीक्षक विजेन्द्र शर्मा, चन्द्र प्रताप सिंह, और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

पुलिस ने दोनों बेटों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। इस मामले से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है और लोगों में गहरा आक्रोश है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com