Monday , May 12 2025
मातृभूमि सेवा मिशन योग शिविर में लोगों ने किया योगाभ्यास, स्वास्थ्य और आत्मबल को दी प्राथमिकता।

शहर के ऐतिहासिक स्थल पर अनूठा योग शिविर, बड़ी संख्या में जुटे साधक

रायबरेली। मातृभूमि सेवा मिशन योग शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य और आध्यात्म की दिशा में एक अहम पहल की गई। सोमवार को प्रातः 5 बजे से 6:30 बजे तक रायबरेली के ऐतिहासिक राणा बेनी माधव बख्श सिंह पार्क में निःशुल्क योगाभ्यास का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में साधकों ने भाग लिया। इस आयोजन की अगुवाई मातृभूमि सेवा मिशन की रायबरेली इकाई द्वारा की गई।

डॉ श्री प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व और प्रेरणा से विश्व योग दिवस (21 जून) की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू हो गई है। इसके लिए योग प्रशिक्षक और प्रशिक्षिकाएं हर दिन प्रातः योग शिविर में प्रशिक्षण दे रहे हैं। इस मातृभूमि सेवा मिशन योग शिविर में योग प्रशिक्षिका सोनम गुप्ता और आध्यात्मिक योग साधिका ज्योति के मार्गदर्शन में विविध योगासन, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास कराया गया।

योग अभ्यास के दौरान प्रतिभागियों को शारीरिक और मानसिक रूप से लाभ मिला। कार्यक्रम की खास बात रही कि इसमें महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने समान रूप से भागीदारी निभाई। धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र इकाई के जिला संयोजक प्रदीप पांडेय और योगाचार्य बृजमोहन की देखरेख में यह आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

योग प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को नियमित अभ्यास की सलाह दी और योग के जीवन में महत्व पर विस्तार से चर्चा की। सभी उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि वे न केवल स्वयं योग अपनाएंगे, बल्कि अधिक से अधिक लोगों को भी इससे जोड़ेंगे।

मातृभूमि सेवा मिशन योग शिविर न सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य का माध्यम बना, बल्कि सामाजिक चेतना और सामूहिक सहभागिता का उदाहरण भी प्रस्तुत किया। यह आयोजन साबित करता है कि जब समाज संगठित रूप से स्वास्थ्य और संस्कार की ओर अग्रसर होता है, तो सकारात्मक परिणाम निश्चित होते हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com