Wednesday , May 14 2025
सीमा स्तंभ के पास मुस्तैदी से खड़े सुरक्षा बल, किसी भी घुसपैठ की आशंका को लेकर सख्ती

नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ी, रातभर चल रही पुलिस और एसएसबी की गश्त

बहराइच। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और सीमापार सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं को देखते हुए भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। खासकर बहराइच के रुपईडीहा बॉर्डर पर पुलिस, एसएसबी और वन विभाग ने मिलकर संयुक्त ऑपरेशन शुरू कर दिया है। हर नागरिक, वाहन और गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

सीमाई क्षेत्र को पूरी तरह सुरक्षा के घेरे में लिया गया है। 20 सेक्टरों में बांटकर 19 चेक पोस्ट बनाए गए हैं, जहां पुलिस कर्मियों की दिन-रात तैनाती है। सीमा पर हर आने-जाने वाले व्यक्ति के आईडी कार्ड की जांच हो रही है और उनके सामान की स्कैनिंग डॉग स्क्वॉड की मदद से की जा रही है। भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा को लेकर ये गश्त रात के अंधेरे में भी लगातार जारी है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद चौकसी और बढ़ी

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत-पाक के बीच तनाव की स्थिति लगातार बनी हुई है। खुफिया एजेंसियों को यह आशंका है कि पाकिस्तान की ओर से आतंकियों की घुसपैठ नेपाल के जरिए करवाई जा सकती है, क्योंकि यह सीमा खुली रहती है और निगरानी की जरूरत अधिक होती है। इसी आशंका को देखते हुए भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा के उपायों को पहले से कई गुना कड़ा कर दिया गया है।

एसएसबी 42वीं वाहिनी के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत ने बताया कि रुपईडीहा थाना प्रभारी दद्दन सिंह और इंटेलिजेंस यूनिट के साथ लगातार समन्वय में हैं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

  1. पुलिस और एसएसबी की संयुक्त गश्त: सभी चौकियों और चेक पोस्ट पर कड़ी निगरानी।
  2. वन विभाग की सहभागिता: जंगलों के जरिए होने वाली घुसपैठ को रोकने में सहयोग।
  3. इंटेलिजेंस यूनिट का संपर्क: हर गतिविधि की रिपोर्टिंग और विश्लेषण।
सीमाई गांवों में चल रही सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त पेट्रोलिंग

नागरिकों को किया जा रहा जागरूक

सीमा से सटे गांवों में सुरक्षा बल के जवान नागरिकों को सतर्क कर रहे हैं। उन्हें बताया जा रहा है कि किसी भी अजनबी या संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस या एसएसबी को दें। यह भी समझाया जा रहा है कि सुरक्षा बल किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतेंगे और राष्ट्रहित सर्वोपरि है।

आतंकवादी गतिविधियों की आशंका

सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि पाकिस्तान सीधे सैन्य टकराव से बचने के लिए आतंकी नेटवर्क का सहारा ले सकता है। भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा को देखते हुए ऐसे किसी भी प्रयास को नाकाम करने के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है।

रात में भी चल रही गश्त

बहराइच सीमा पर रात के समय भी गश्त जारी है। सीमाई चौकियों पर फ्लडलाइट्स और CCTV कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही है। ड्रोन से भी संवेदनशील क्षेत्रों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस अधिकारी स्वयं क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com