मऊ। दिव्यांगजन चिन्हांकन शिविर को लेकर जिला प्रशासन ने विशेष अभियान की घोषणा की है। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी रश्मि मिश्र ने जानकारी दी कि 28 मई से 06 जून 2025 तक जनपद मऊ के सभी विकास खंडों में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा चिन्हांकन और योजनाओं से संबंधित शिविर लगाए जाएंगे।
शिविरों का मुख्य उद्देश्य पात्र दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण, विवाह प्रोत्साहन योजना, दुकान संचालन योजना, दिव्यांग पेंशन, और यू.डी.आई.डी. कार्ड योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देना है। इन शिविरों में नए आवेदन लिए जाएंगे और पात्रता जांच की जाएगी।
Read it also : नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ी, रातभर चल रही पुलिस और एसएसबी की गश्त
शिविर का कार्यक्रम निम्नानुसार है:
- 28 मई – विकासखंड फतेहपुर मंडाव
- 29 मई – बडरांव
- 30 मई – दोहरीघाट
- 31 मई – घोसी
- 02 जून – कोपागंज
- 03 जून – रतनपुरा
- 04 जून – रानीपुर
- 05 जून – मुहम्मदाबाद गोहना
- 06 जून – परदहां
सभी स्थानों पर शिविर का समय प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक निर्धारित है। इच्छुक दिव्यांगजन अपने समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ नियत तिथि पर शिविर में उपस्थित हों।
यह अभियान सुनिश्चित करेगा कि जिले के प्रत्येक पात्र दिव्यांग को सरकारी सहायता योजनाओं से जोड़ा जा सके और उनका सामाजिक व आर्थिक सशक्तिकरण किया जा सके। यह विशेष शिविर विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुँचाने की एक महत्वपूर्ण पहल है।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link