Wednesday , May 14 2025
हुजूरपुर कुंडासर मार्ग के शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक सुभाष त्रिपाठी

हुजूरपुर-कुंडासर सड़क पर बड़ी पहल, क्षेत्र में मचा उत्साह

पयागपुर, बहराइच। क्षेत्रीय विकास को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी ने हुजूरपुर कुंडासर मार्ग के सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। यह सड़क सिरौला होते हुए कुंडासर तक बनाई जाएगी, जिसकी कुल लागत 29 करोड़ रुपए है।

कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत हवन-पूजन से हुई, जिसके बाद शिलापट्ट का अनावरण कर कार्य का उद्घाटन किया गया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख संदीप सिंह, विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, वरिष्ठ पदाधिकारी महेंद्र पाठक, जिला उपाध्यक्ष रण विजय सिंह, जिला मंत्री हरेंद्र विक्रम सिंह सहित भाजपा के अनेक कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

विधायक श्री त्रिपाठी ने कहा कि हुजूरपुर कुंडासर मार्ग बनने से किसानों और आम जनता को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही सिरौला घाट पुल का महत्व भी अब पूरी तरह साकार होगा। उन्होंने बताया कि इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र में कृषि उत्पादों की आवाजाही और आपातकालीन सेवाओं की पहुंच आसान होगी।

कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष राम निवास निषाददुर्गेश सिंह, पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद मिश्रा, पिछड़ा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष बंसी लाल साहू, कई प्रधानगण जैसे रामू सिंह, विक्रम सिंह, अजय सिंह, राजू सिंह, सहकारी बैंक उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, और अन्य प्रमुख सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इस मौके पर भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता ने भी भागीदारी निभाई। सभी ने इस निर्माण कार्य के शीघ्र पूर्ण होने की कामना की और विधायक के प्रयासों की सराहना की।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com