फतेहपुर।
बरौंहा गांव चोरी की एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। ललौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस गांव में चोरों ने एक ही रात में तीन अलग-अलग घरों को निशाना बनाकर लाखों की नगदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब घरवालों की नींद खुली तो घर का नजारा देखकर सभी हैरान रह गए।
जानकारी के अनुसार, चोरों ने गांव के तीन घरों के दरवाजे और आलमारियों के ताले तोड़कर घर का सारा सामान बिखेर दिया। चोर नगदी, जेवरात और कीमती सामान लेकर फरार हो गए। ग्रामीणों के अनुसार चोरी गए माल की कीमत लाखों में बताई जा रही है।

बरौंहा गांव चोरी की जानकारी मिलते ही ललौली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम की मदद से चोरी के सुराग जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
Read It Also :- इस नंबर से आई कॉल तो सतर्क हो जाएं, दुश्मन की है खतरनाक चाल
पीड़ित परिवारों में दहशत का माहौल है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि गांव में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
गांव के लोगों ने बताया कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं लेकिन पुलिस की सक्रियता न के बराबर है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे थाने का घेराव करेंगे।