नई दिल्ली।
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली संत प्रेमानंद से मिलने उनके आश्रम पहुँचे। यह मुलाक़ात संन्यास लेने के बाद पहली बार हुई जब कोहली ने किसी आध्यात्मिक संत से सार्वजनिक रूप से आशीर्वाद लिया। कोहली ने संत प्रेमानंद महाराज से लगभग 15 मिनट तक निजी बातचीत की और आश्रम में दो घंटे से अधिक समय बिताया।
कोहली की यह मुलाक़ात क्रिकेट प्रेमियों और आध्यात्मिक जगत दोनों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। सूत्रों के अनुसार, विराट कोहली ने संत प्रेमानंद से जीवन, संयम और आत्मिक संतुलन से जुड़ी गहरी बातें कीं।

आश्रम सूत्रों का कहना है कि कोहली ने ध्यान व साधना से जुड़ी गतिविधियों में भी रुचि दिखाई और कुछ समय मौन साधना में बिताया। यह पहली बार नहीं है जब कोहली आध्यात्मिक मार्ग पर नजर आए हों। इससे पहले वे अनुष्का शर्मा के साथ ऋषिकेश, वृंदावन जैसे तीर्थों में भी देखे गए हैं।
Read It Also :- सपा ने चुनाव से पहले बनाई खास रणनीति, नए फ़ॉर्मूले पर दांव!
विराट कोहली संत प्रेमानंद से मिलने अचानक ही पहुँचे थे, जिसकी पूर्व जानकारी किसी को नहीं थी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था सख्त रही और कोहली ने बहुत ही सादगीपूर्ण ढंग से संत से मुलाक़ात की।
गौरतलब है कि विराट कोहली ने हाल ही में क्रिकेट से ब्रेक लिया है और उनके संन्यास को लेकर कयास लग रहे थे। ऐसे में संत प्रेमानंद से यह मुलाक़ात कई संकेत देती है कि कोहली अब केवल क्रिकेट नहीं, आत्मिक शांति की ओर भी बढ़ रहे हैं।