Thursday , May 15 2025
सेना की जासूसी मामला: आरोपी दर्ज़ी रकीब तीन दिन के पुलिस रिमांड पर

तीन दिन के रिमांड पर भेजा गया दर्ज़ी, सेना की जासूसी में था लिप्त

बठिंडा। बठिंडा स्थित सैन्य छावनी में दर्ज़ी का कार्य करने वाले रकीब को सेना की जासूसी मामला में गिरफ्तार कर अदालत ने उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आरोप है कि रकीब सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को भेज रहा था। पुलिस अब उसके बैंक खातों, मोबाइल फोन और इंटरनेट नेटवर्क की जांच में जुटी है।

रकीब उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के दुसनी गांव का रहने वाला है और बठिंडा आर्मी कैंट में लंबे समय से वर्दी सिलाई का कार्य कर रहा था। सेना की खुफिया शाखा को उसकी गतिविधियों पर काफी समय से संदेह था। इसी सूचना के आधार पर रकीब को सोमवार को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने दर्ज़ी रकीब के बैंक खातों की जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता चल सके कि उसे जासूसी के बदले में पैसे मिले या नहीं। इसके अलावा, उसका मोबाइल फोन फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स (CDR) की मदद से यह जानने की कोशिश की जा रही है कि रकीब किन लोगों के संपर्क में था और उसका नेटवर्क कितना बड़ा था।

सूत्रों के मुताबिक, रकीब का मोबाइल डाटा रिकवरी किया जा रहा है, जिसमें संवेदनशील दस्तावेज, फोटो और वीडियो क्लिप्स मिलने की आशंका है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी की इंटरनेट गतिविधियों के माध्यम से किन प्लेटफॉर्म्स पर सूचना साझा की जा रही थी।

पुलिस ने हालांकि इस मामले में आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन यह स्वीकार किया जा रहा है कि मामला बेहद गंभीर है और रकीब से लगातार पूछताछ की जा रही है। इस घटना के बाद सभी सैन्य छावनियों में सुरक्षा सतर्कता बढ़ा दी गई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com