कप्तानगंज (कुशीनगर)। तहसील सभागार में शनिवार को कप्तानगंज समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने जनता की शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को पारदर्शिता से समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।
समाधान दिवस में कुल 35 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से मौके पर 5 मामलों का निस्तारण कर दिया गया। डीएम ने देउरवा गांव में रास्ते के विवाद को लेकर लापरवाही बरतने पर तहसीलदार दिनेश कुमार और लेखपाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना जांच और वस्तु स्थिति जाने कोई भी रिपोर्ट प्रमाणित न की जाए।
Read it also : सनबीम स्कूल में इंटरनेशनल चेस मास्टर विक्रम मिश्रा की कार्यशाला
रामकोला थाना क्षेत्र की एक महिला शिकायतकर्ता ने थाना प्रभारी को जमकर फटकार लगाई, जिसके बाद मौके पर नायब तहसीलदार एकता तिवारी को भेजा गया और जांच कराई गई।
एसपी संतोष मिश्रा ने निर्देश दिया कि राजस्व या विवादित मामलों में किसी भी पक्ष की शिकायत पर कार्रवाई से पहले दोनों पक्षों की विस्तृत जानकारी अवश्य प्राप्त की जाए।
समाधान दिवस में राजस्व विभाग से जुड़े 25, पुलिस से जुड़े 2, और विकास विभाग से जुड़े 2 मामले शामिल थे। डीएम ने कहा कि आंधी-तूफान से हुई फसलों की क्षति का तत्काल सर्वे कर रिपोर्ट भेजी जाए।
इस मौके पर सीएमओ डॉ एपी भास्कर, सीओ कुंदन सिंह, एसडीएम अनिल कुमार यादव, बीडीओ प्रवीण शुक्ला, एसओ चंद्र भूषण प्रजापति सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link