Saturday , May 17 2025
सनबीम स्कूल बलिया चेस वर्कशॉप (Representative image)

सनबीम स्कूल में इंटरनेशनल चेस मास्टर विक्रम मिश्रा की कार्यशाला

बलिया। छात्रों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने की दिशा में सनबीम स्कूल बलिया ने एक अनूठी पहल करते हुए शतरंज पर आधारित विशेष वर्कशॉप का आयोजन किया। इस कार्यशाला का संचालन अंतरराष्ट्रीय चेस खिलाड़ी और एरिना इंटरनेशनल मास्टर (AIM) विक्रम मिश्रा द्वारा किया गया।

कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों में शतरंज के प्रति रुचि जगाना और उन्हें इस खेल के तकनीकी पहलुओं से अवगत कराना था। श्री मिश्रा, जिन्हें फिडे द्वारा AIM की उपाधि प्रदान की गई है, न केवल एक उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं, बल्कि एक प्रभावशाली प्रशिक्षक भी हैं। उन्होंने दमन दीव और दादरा नगर हवेली में शतरंज को लोकप्रिय बनाने में विशेष योगदान दिया है।

कार्यशाला में छात्रों को ओपनिंग, मिडिल गेम और एंड गेम की रणनीतियों के साथ-साथ मानसिक संतुलन बनाए रखने के गुर भी सिखाए गए। छात्रों को गेम प्लान तैयार करने और विरोधी की चालों को समझने के टिप्स दिए गए। वर्कशॉप के दौरान श्री मिश्रा ने दुबई से एक यूएई खिलाड़ी के साथ लाइव शतरंज मुकाबला भी खेला, जिसे छात्रों ने स्क्रीन पर देखा और लाइव व्याख्या से सीखा।

विक्रम मिश्रा ने बताया कि शतरंज केवल एक खेल नहीं, बल्कि यह अनुशासन, एकाग्रता, और निर्णय क्षमता को निखारने का माध्यम है। उन्होंने छात्रों को नियमित अभ्यास और लगातार आत्म-मूल्यांकन करने के लिए प्रेरित किया।

सनबीम स्कूल बलिया चेस वर्कशॉप में AIM विक्रम मिश्रा छात्रों को प्रशिक्षित करते हुए

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. कुंवर अरुण सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शतरंज जैसे खेल न केवल बुद्धिमत्ता बढ़ाते हैं, बल्कि भविष्य की रणनीतिक योजना बनाने की आदत भी विकसित करते हैं। उन्होंने नई शिक्षा नीति के संदर्भ में बताया कि खेलों को अब शिक्षा की मुख्यधारा में लाया गया है।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. अर्पिता सिंह, प्रशासक संतोष कुमार चतुर्वेदी, डीन एकेडमिक सहरबानो और हेडमिस्ट्रेस नीतू पांडे की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सभी ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने में भूमिका निभाई।

इस आयोजन ने छात्रों में खेल और शिक्षा के सामंजस्य को समझने की दिशा में नया दृष्टिकोण प्रस्तुत किया और यह भविष्य के चेस चैंपियनों को दिशा देने वाला साबित होगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com