रायबरेली। लालगंज क्षेत्र स्थित सीएससी परिसर में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वहां खड़ी एक पुरानी एंबुलेंस में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते पूरी एंबुलेंस जलकर राख हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचना दी, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, तब तक वाहन पूरी तरह से जल चुका था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह एंबुलेंस कई महीनों से सीएससी परिसर में खड़ी थी और उपयोग में नहीं लाई जा रही थी। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे। फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है और इसे संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग माना जा रहा है।
Read it also : स्कूल जा रही बच्ची की ट्रैक्टर से दर्दनाक मौत, ग्रामीणों में उबाल
अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया जाएगा ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी या किसी ने जानबूझकर घटना को अंजाम दिया। गनीमत यह रही कि घटना के समय परिसर में कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी पुरानी व अनुपयोगी सरकारी गाड़ियों को समय रहते हटाया जाए ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link