Tuesday , May 20 2025
गोरखपुर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की योजना, 30 हजार दर्शक क्षमता, 7 मुख्य पिच और 4 प्रैक्टिस पिच सहित आधुनिक सुविधाएं

यूपी में 236 करोड़ की लागत से गोरखपुर में चौथा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनेगा

उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत गोरखपुर में चौथा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह 236 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा और आईसीसी के मानकों के अनुसार होगा। इस स्टेडियम का निर्माण ताल नदौर में 50 एकड़ भूमि पर होगा। इसमें 7 मुख्य और 4 प्रैक्टिस पिचें शामिल होंगी। स्टेडियम की क्षमता लगभग 30 हजार दर्शकों की होगी।

यह दो मंजिला स्टेडियम गोरखपुर-वाराणसी हाइवे (एनएच-24) से जुड़ा होगा। एयरपोर्ट से 23.6 किमी, बस अड्डे से 22 किमी और गोरखपुर जंक्शन से 20.8 किमी की दूरी पर स्थित इस स्टेडियम से कनेक्टिविटी आसान रहेगी। इसमें बड़े क्रिकेट मैचों के साथ-साथ अन्य बड़े कार्यक्रमों का भी आयोजन संभव होगा।

स्टेडियम के परिसर में दो स्टैंड होंगे, जहां ईस्ट और वेस्ट स्टैंड में कुल मिलाकर करीब 29,000 दर्शक बैठ सकेंगे। नॉर्थ पवेलियन में मीडिया और वीआईपी गैलरियां होंगी, जबकि साउथ पवेलियन में प्लेयर्स के ड्रेसिंग रूम और मैच ऑफिशियल्स के लिए सुविधाएं बनाई जाएंगी।

सिक्योरिटी चेकपॉइंट्स, पार्किंग के लिए 1500 वाहन क्षमता, पेयजल और शौचालय की बेहतर व्यवस्था, वीडियो बोर्ड और मिड विकेट कैमरा प्लेटफॉर्म भी बनाए जाएंगे। साथ ही, स्टेडियम में उच्च तकनीकी सुविधाएं जैसे 60 मीटर ऊंचे स्पोर्ट्स लाइटिंग पोल्स, HDTV ब्रॉडकास्टिंग फ्रेमवर्क, सोलर पैनल और एनर्जी एफिशिएंट HVAC सिस्टम होंगे।

परिसर में अंडरग्राउंड वॉटर टैंक, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, कार पार्किंग, ड्राइव-वे और तूफान जल निकासी प्रणाली भी विकसित की जाएगी। योजना के अनुसार यह प्रोजेक्ट 18 महीनों में पूरा होगा, जो उत्तर प्रदेश के खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com