उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के नीमगांव थाना क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर उपजा विवाद अब पुलिस कार्रवाई के दायरे में आ गया है। इस वर्चस्व विवाद के चलते पुलिस ने कुल 11 लोगों को हिरासत में लिया, जिनमें से 6 को जेल भेज दिया गया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। क्षेत्राधिकारी मितौली, श्री शमशेर बहादुर सिंह के पर्यवेक्षण में नीमगांव थाना प्रभारी के नेतृत्व में यह गिरफ्तारी हुई। पकड़े गए आरोपियों में रवि प्रकाश, कन्हैयालाल उर्फ कन्हईलाल, राजेन्द्र कुमार उर्फ सर्वेश कुमार, अनूप कुमार, सोनू और जीशान शामिल हैं।
👉 Read it also : धरती की ओर बढ़ रहा है सूरज का तूफ़ान, इंटरनेट और गैस पर पड़ेगा असर?
पुलिस ने धारा 151 सीआरपीसी के अंतर्गत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उपजिलाधिकारी मितौली के समक्ष पेश किया। इस कार्यवाही में तीन पुलिस टीमों ने हिस्सा लिया।
- पहली टीम का नेतृत्व कर रहे थे आशीष सहरावत,
- दूसरी टीम में थे जितेन्द्र पाल सिंह,
- और तीसरी टीम का नेतृत्व किया सिद्धांत पवार ने।
विवाद की पृष्ठभूमि में दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से वर्चस्व को लेकर खींचतान चल रही थी, जो हाल ही में उग्र रूप ले बैठी। पुलिस ने हालात को नियंत्रण में रखने के लिए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के तमाम उपाय अपनाए हैं।
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि मामले पर लगातार नजर रखी जा रही है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बल तैनात हैं। पुलिस और प्रशासन की प्राथमिकता है कि स्थिति और न बिगड़े तथा क्षेत्र में शांति बनी रहे।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal