बहराइच। पुलिस परेड निरीक्षण के तहत शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में साप्ताहिक परेड की सलामी ली और पूरे आयोजन का सूक्ष्म निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने जवानों के टर्नआउट, अनुशासन और शस्त्रों की गुणवत्ता का भी गहन परीक्षण किया।
परेड में भाग ले रहे पुलिसकर्मियों की वर्दी की जांच करते हुए पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि ड्यूटी के दौरान सभी अधिकारी और कर्मचारी उच्च कोटि की यूनिफॉर्म पहनें और जनता के साथ मधुर व्यवहार करें। इसके अलावा, परेड में एकरूपता और अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से टोलीवार ड्रिल कराई गई।
👉 Read it also : अंटार्कटिका की बर्फ के नीचे मिली जीवन की नई दुनिया
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने शस्त्रागार का दौरा कर शस्त्रों की स्थिति की भी जांच की। उन्होंने पुलिस लाइन परिसर स्थित विभिन्न शाखाओं जैसे कार्यालय, बैरक, स्टोर आदि का निरीक्षण किया और साफ-सफाई, अभिलेख व्यवस्था तथा कार्य निष्पादन की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त, पुलिस अधीक्षक ने प्रतिसार निरीक्षक को पुलिस लाइन की बेहतर स्वच्छता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। आदेश-कक्ष में सभी गार्द रजिस्टरों की समीक्षा करते हुए गार्द की सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का आंकलन किया गया। इस दौरान सभी गार्द कमांडरों को सुरक्षा से संबंधित विशेष दिशा-निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन राज सिंह, प्रतिसार निरीक्षक भुवनेश्वर सिंह समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal