Friday , December 27 2024

शादी के लिए सलमान लड़की की ‘हां’ का कर रहे हैं इंतजार

1225050475_salमुंबई : दबंग खान की शादी को लेकर मीडिया में कोई ना कोई खबर हमेशा छाई रहती है. यूलिया वंतूर से अपनी शादी के सवाल पर तो सलमान हमेशा बचते आए हैं लेकिन अब उन्होंने कह दिया है कि वो शादी के लिए बेताब हैं.हाल ही में सलमान अपनी फिल्म ‘सुल्तान’ के प्रमोशन के लिए सिंगिग रिएलिटी शो ‘सारेगामापा’ के सेट पर पहुंचे. वहां शो की कंटेस्टेंट जगप्रीत बाजवा ने उनसे अच्छे लाइफ पार्टनर के लिए सलाह मांगी. इसपर सलमान ने जवाब दिया, ‘आपने गलत आदमी से सवाल पूछा है. असल में मैं शादी करने के लिए बेताब हूं. बस दूसरी पार्टी की हां का इंतजार है. इस मामले में मर्दों की नहीं चलती. औरतें ही सब तय करती हैं.’शो के जज मीका सिंह ने कहा, ‘मैं सलमान भाई का बहुत बड़ा फैन हूं. मैं इन्हें फॉलो करता हूं. जब सलमान भाई शादी करेंगे, उसी साल मैं भी शादी कर लूंगा.’

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com