मुंबई।दिग्गज संगीतकार आर.डी.बर्मन उर्फ पंचमदा को सोमवार को उनकी 77वीं जयंती पर ऋषि कपूर, अदनान सामी और अमित त्रिवेदी सरीखी हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी और उनके सदाबहार गानों व जुदाई धुनों को सराहा. पंचमदा का जन्म 27 जून, 1939 को कोलकाता में हुआ था. 1994 में वह दुनिया से कूच कर गए. उस वक्त वह 54 साल के थे.उन्हें ‘तुम से मिलके ऐसा लगा’, ‘तेरे बिना जिंदगी से कोई’, ‘यादों की बारात’, ‘महबूबा महबूबा’ और ‘चुरा लिया है तुमने जो दिल को’ सरीखे सदाबहार गाने देने के लिए जाना जाता है.अलग-अलग क्षेत्रों की सेलिब्रिटीज ने उन्हें ट्विटर पर श्रद्धांजलि दी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal