
नई दिल्ली भारतीय कोच की तलाश थी और जब ये तलाश खत्म हुई तो टीम इंडिया में एक नया भूचाल आ गया। भारतीय टीम का कोच न चुने जाने पर रवि शास्त्री के तीखे बोल का पूर्व कप्तान सौरव गांगुली करारा जवाब दे चुके हैं, अब इस जंग में पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भी कूद गए हैं।गौतम ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि रवि शास्त्री जिस तरीके से मीडिया में या इंटरव्यू के समय बयानबाजी कर रहे हैं वह साफ दर्शाता है कि वे कितने ज्यादा हताश हैं। उन्होंने आगे कहा कि शास्त्री इस बात को पचा ही नहीं पा रहे हैं कि उन्हें कोच का पद नहीं मिला। मुझे लगता है भारतीय टीम के कोच के लिए सबसे प्रोफेशनल और सबसे उपयुक्त इंसान अनिल कुंबले ही थे। बीसीसीआई ने जिस तरीके से कोच को चुनने की प्रक्रिया अपनाई थी उसमें कुंबले एकदम मुफीद उम्मीदवार हैं।कोच पर तकरार जारी, अब गंभीर बोले, कोच न बनाए जाने से हताश हो चुके हैं शास्त्री गंभीर ने कहा कि शास्त्री इस बात को पचा ही नहीं पा रहे हैं कि उन्हें कोच का पद नहीं मिला।उन्होंने आगे कहा कि शास्त्री हमेशा इस बात का दम भरते हैं कि उनके कार्यकाल में भारतीय टीम ने जबरदस्त सफलता हासिल की।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal