लखनऊ ।ने भी बसपा को टाटा बाय.बाय कह दिया है। इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्याए आरके चौधरी समेत कई नेताओं ने बसपा को छोड़ दिया है। भदोही जिले के बड़े नेता रबीन्द्र नाथ त्रिपाठी के बसपा पार्टी को छोडऩे पर यूपी की सियासत गरमा गई है। रबीन्द्र के बीएसपी छोडऩे के बाद भदोही समेत आसपास के जिलों में ब्राह्मण मतदाताओं में बीएसपी का जनाधार निश्चित तौर पर डांवाडोल होगा । इसी को देखते हुए पार्टी ने आगामी 2017 के चुनाव में भी जौनपुर जिले के बदलापुर और मडियाहूं से भी उम्मीदवार बनाया पर बाद में इनका टिकट काट दिया गया जिससे लगातर नाराज चल रहे थे।