लखनऊ। राजधानी की हुसैनगंज पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह के पांच लोगों को पकडऩे में सफलता हासिल की हैए जो उस समय गाडिय़ों पर हाथ साफ करते थे। जिस समय लोग अस्पतालों में तीमारदारी करने या फिर किसी को दिखाने के लिए अस्पताल पहुंचे थे या फिर जो लोग अपनी गाड़ी स्टैंड में लगाए बिना इधर.उधर चले जाते थे। इस संबंध में पुलिस को पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि कुछ लोगों की हरकतें संवेदनशील हैं वह अस्पतालों के बाहर से गाडिय़ां चोरी कर रहे हैं। इस कड़ी को जोड़ते हुए पुलिस छानबीन कर ही रही थी कि हुसैनगंज थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह को सूचना मिली कि कुछ लोग चोरी की बाइक बेचने के लिए सेवाग्राम रेलवे कालोनी में खड़े हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने घेरा बंदी करके पांच लोगों को गिरफ्तार किया। जिनकी निशानदेही पर चोरी की 16 मोटरसाइकिलें और स्कूटी बरामद हुईं हैं। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। एएसपी पूर्वी शिवराम यादव ने बताया हुसैनगंज थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह ने उप निरीक्षक राधेश्यामए कॉन्स्टेबल ऋ षिदेव गिरीए राजीव कुमारए परमवीर सिंह और राजेश कुमार सिंह के साथ मिलकर सेवाग्राम रेलवे कालोनी से मुखबिर की सूचना पर कुर्मी टोला हुसैनगंज निवासी मनोज गुप्ताए हाता ख्वाजा गौहर हुसैनगंज निवासी शारिक खानए मोण् अशरफ खानए घोसियाना मोहनलालगंज निवासी मोण् चांद और इंद्रपुरी कुतुवपुर डालीगंज हसनगंज निवासी अरहान सिद्दीकी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की विभिन्न तरह की 16 गाडिय़ां बरामद हुई हैं। पकड़े गए आरोपियों ने राजधानी के विभिन्न इलाकों में अस्पतालों और साइकिल स्टैंडों के आस.पास चोरी की कई वारदातें कबूली हैं। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।