पटना। हमेशा विवादों रहने वाले भाजपा के केंद्रीय राज्य मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने बिहार के भोजपुर जिले के रानीसागर में पिछले दिनों हुयी घटना पर आज कड़ी नाराजगी व्यक्त की। गिरिराज सिंह ने सोमवार को यहां कहा कि रानीसागर को कैराना नहीं बनने दिया जाएगा। यदि राज्य सरकार दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई नहीं करती है तो लोगों के समर्थन से वहां महापंचायत की जाएगी।केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि रानीसागर की घटना की लीपापोती नहीं होने दी जायेगी। किसके दबाव में पुलिस ने गोलियां चलाई गई तथा प्रशासन के लोग मूक दर्शक बने रहे। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी क्यों चुप्पी साधे हुए थे ,यह स्पष्ट होना चाहिए।भाजपा के वरिष्ठ नेता ने रानीसागर से लौटने के बाद यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के अध्यक्ष एवं मुयमंत्री नीतीश कुमार तथा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के लिये सबसे पहले वोट और इसके बाद ही राष्ट्रवाद है। नीतीश कुमार और लालू यादव ने वोट के लिये पहले पोशाक बदला और अब किसी भी स्तर तक जा सकते हैं।