Friday , January 3 2025

सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर प्रदर्शन

bjpraलखनऊ। भारतीय जनता पार्टी जिला लखनऊ द्वारा जनपद के चार थाना क्षेत्रों पर सपा सरकार की गुण्डागर्दी एवं समाजवादी पार्टी के विधायकों एवं नेताओं द्वारा की जा रही सरकारी जमीनांे पर कब्जे एवं थानों में की जा रही दलाली के विरोध में प्रदर्शन किया गया एवं राज्यपाल को सम्बोधित पाॅच सूत्री मागों का ज्ञापन प्रशासन को सौपा गया। धरने को समबोधित करते हुये ने कहा कि जब तक सरकार ईमानदारी से गुण्डों एवं माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही कर जेल नही भेजेगी तब तक भाजपा का अन्दोलन जारी रहेगा क्यों कि सरकार में बैठै लोग ही भूमाफियाओं एवं गुण्डो को संरक्षण दे रहे जिससे प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है तथा प्रदेश में चारों तरफ गुण्डागर्दी चरम पर है। यह बात सरकार में बैठे लोग जान रहे है कि जनता सब सरकार की गुण्डागर्दी के कारण त्राहि-त्राहि कर रही है यही कारण है कि सरकार के अन्तिम दिनों में मुख्यमंत्री की छवि ठीक करने के लिए कुछ लोगो पर कार्यवाही करने का नाटक सरकार कर रही है जबकि सबसे बडे वाले भूमाफिया सरकार में ही बैठे है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार में बैठे लोगांे पर सरकार कार्यवाही नही करेगी तब तक प्रदेश में कानून का राज स्थापित नही हो सकता, धरने को समबोधित करते हुये मोहनलालगंज सांसद कौशल किशौर ने कहाॅ कि प्रदेश में अराजकता का माहौल कायम है समाजवादी विधायक एवं उनके नेता सिर्फ जमीनों पर कब्जा करने का काम कर रहे है जिसका ताजा उदाहरण थाना चिनहट में गिरफतार सपा नेता व भूमाफिया विजय बहादुर यादव है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com