मुंबई। कंगना के साथ बवाल में उलझे रितिक रोशन ने इस मामले पर बयान देकर चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। अभिनेता रितिक रोशन ने कहा है कि जल्द ही सच सामने आएगा। आने वाली फिल्म मोहनजोदड़ो के प्रमोशन के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उनसे सवाल पूछा गया था।सवाल के जवाब में उन्होंने पेशेंस रखने को कहा और कहा कि जल्द ही सच सामने आएगा। विवाद से उनके स्टारडम पर प्रभाव पड़ा है या नहीं इस बारे में पूछे जाने पर वे जवाब देने से बचते दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि मैं इसका जवाब देने के लिए यहां नहीं हूं क्योंकि इस मंच पर कुछ भी कहना अनैतिक और अन प्रोफेशनल है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal