
कार को चमन लाल चला रहा था। मेहता से अमृतसर की ओर आते हुए गुरुद्वारा गुरु की बेर साहिब से आगे आ कर गांव भोए के पास कार चालक को अचानक नींद की झपकी आ गई जिसके कारण तेज रफ्तार गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार चकनाचूर हो गई। उक्त दुर्घटना में गाड़ी में सवार सारे लोग बुरी तरह घायल हो गए।
सूचना मिलने पर थाना मतेवाल की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और घायलों को अपनी गाड़ी में डाल कर अस्पताल के लिए रवाना हो गई। ए.एस.आई. केवल सिंह ने बताया कि अस्पताल को ले जाते समय चमन लाल पुत्र अनंत लाल की रास्ते में मौत हो गई। वहीं सिमरो पत्नी सख्ती चंद की अस्पताल में मौत हो गई और घायलों में केसर शर्मा, नीतू शर्मा और अमन शर्मा शामिल हैं। मरने वाले का आपस में दामाद-सास का रिश्ता था।