
मौजूदा राजनीतिक हालात, संगठन के काम को गति प्रदान करना, पदाधिकारियों को अध्यक्ष के दिशा-निर्देश आदि बैठक का एजैंडा रहेंगे। बैठक को इस नजरिए से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि पदाधिकारियों की नियुक्ति काफी विलम्ब के बाद हुई है और आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के काम को गति प्रदान करने के लिए उनके पास समय काफी कम है। ऐसे में अध्यक्ष के दिशा-निर्देश काफी मायने रखते हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक बेठक में सिद्धू दंपती के बारे में प्रदेश स्तर पर भी फैसला किए जाने की संभावना है।
‘सहयोग’ के तहत सुनेंगे शिकायतें : पंजाब भाजपा के ‘सहयोग’ कार्यक्रम के तहत प्रदेशाध्यक्ष विजय सांपला और प्रदेश के चारों भाजपाई मंत्री बुधवार को पार्टी मुख्यालय में लोगों की शिकायतें भी सुनेंगे। यह कार्यक्रम पिछले कुछ हफ्तों से शुरू हुआ है।