नई दिल्ली । मध्य प्रदेश के मंदसौर में गोमांस की तस्करी के शक में दो मुस्लिम महिलाओं की सरेआम पिटाई का मामला बुधवार को राज्य सभा में बसपा प्रमुख मायावती ने उठाया जिस पर संसद में जोरदार हंगामा हुआ। आरोप है कि हिंदू संगठन की महिला कार्यकर्ताओं ने इन दोनों मुस्लिम महिलाओं की पिटाई की है।
मध्य प्रदेश के मंदसौर रेलवे प्लेटफार्म पर हिन्दू दल के कार्यकर्ताओं ने दो मुस्लिम महिलाओं को गौ मांस की तस्करी के शक में पकड़ लिया और इनकी सरेआम पिटाई की। मंदसौर के ही खानपुरा इलाके की रहने वाली दोनों महिलाए जावरा से एक झोले में 30 किलो मांस लेकर डेमो ट्रेन से दोपहर में मंदसौर स्टेशन पर उतरी थीं। दोनों महिलाओ में से एक महिला के हाथ में पहले से फ्रैक्चर भी था। मंदसौर की सिटी कोतवाली पुलिस ने दोनों महिलाओं सलमा और शमीम को गौ वंश प्रतिषेध की धारा 4 और 5 मप्र कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि महिलाओं से मारपीट की कोई शिकायत उन्हें अभी तक नहीं मिली है। अगर इस घटना की कोई शिकायत पुलिस को मिलती है तो उस पर भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। गुजरात के ऊना में पिछले दिनों कुछ दलितों की पिटाई का मामला गरमाने के बाद बुधवार को राज्यसभा में मायावती ने यह मामला भी उठाया, जिस पर सदन में हंगामा शुरु हो गया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal