नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने चेक बाउंस मामले में शराब व्यापारी विजय माल्या के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है। कोर्ट ने सरकार से कहा है कि वो माल्या की भारत वापसी के लिए दबाव बनाए।
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने माल्या को 4 नवंबर को अदालत में पेश होने का फरमान भी सुनाया है। अदालत ने विदेश मंत्रालय से कहा है कि वो लंदन में रह रहे माल्या को वारंट भेजे। अदालत ने कहा कि बार-बार फरमान सुनाए जाने के बावजूद माल्या कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे हैं। उनकी पेशी के लिए कड़े कदम उठाए जाने की जरूरत है.
वकील बोला- लौटने की हालत में नहीं माल्या-
वहीं माल्या के वकील ने कोर्ट को बताया कि उनके मुवक्किल देश लौटने की हालत में नहीं हैं। उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है। गौरतलब है कि दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने 7.5 करोड़ रुपये के चेक बाउंस के मामले में माल्या के खिलाफ 4 केस दर्ज करवा चुका है। वहीं, बॉम्बे हाईकोर्ट माल्या को पहले ही भगोड़ा घोषित कर चुका है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal