पटना/जमुई। रविवार की प्रात: जिले के सोनो थाना अंतर्गत डुमरी के पास अनियंत्रित इंडिका कार ने सो रहे कांवरियो को कुचल दिया। इस घटना में दो कांवरियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सभी पांचों कावरियां छपरा जिला के निवासी बताए जा रहे हैं। शनिवार की देर रात वे लोग देवघर से पूजा कर लौटने के दौरान सोनो डुमरी के पास एक मंदिर के बाहर सड़क किनारे आराम कर रहे थे। इस दौरान रविवार की सुबह लगभग तीन बजे एक इंडिका कार के चालक ने अपना संतुलन खो दिया तथा वाहन कांवरियो पर चढाते हुए निकल गया। मौके पर ही एक कांवरिया की मौत हो गई जबकि एक की मौत सदर अस्पताल में हुई। मृतको में छपरा जिला के दरियापुर मानपुर निवासी अजीत कुमार व कराया दहियारा निवासी सत्तन सिंह है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal