मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैसेस बोल्ड आउटफिट ट्राई करने में ये हीरइने सबसे अागे है। हाल ही में हुए एक इवेंट में एक्ट्रैस एमी जैक्सन बोल्ड अवतार में दिखीं। वह इस ड्रैस में बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। इस इवेंट में उन्होंने लो नेककट ड्रैस पहना हुआ था। बाद में कुछ और एक्ट्रैसेस ने भी इसे अपनाया। लो नेककट ड्रैस में पेस्टल शेड्स ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं। बॉलीवुड में एेसी कई अभिनेत्रियां है ड्रैस पहन कर अपने फैन्स पर हुस्न के कहर ठाया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal