लखनऊ। राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर स्थित भूतनाथ चौकी पर तैनात दारोगा की शनिवार को डेंगू से मौत हो गयी। इससे एक हफ्ते पहले लखनऊ में रालोद के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान की मौत भी डेंगू से हुई थी।
भूतनाथ चौकी इंचार्ज केजी शुक्ला का शनिवार सुबह पीजीआई में निधन हो गया। वह डेंगू से पीड़ित थे और पांच दिन से संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती थे। उनके चार साल की बच्ची भी है। उनकी मौत की खबर मिलते ही कई लोग पीजीआई पहुंचे। उनका परिवार अलीगंज थाना परिसर के सरकारी आवास में रहता था। एक सप्ताह पहले उनकी तबीयत खराब हुई थी। बाद में जांच के बाद वह डेंगू से पीड़ित मिले। इसके बाद उनका इलाज शुरू हुआ पर वह ठीक नहीं हो सके। वहीं अब तक इस सीजन में लखनऊ में पांच लोगों की डेंगू से मौत हो चुकी है। एसजीपीजीआई के निदेशक डा. राकेश कपूर ने डेंगू से चौकी इंचार्ज की मौत होने की पुष्टि की है।