कानपुर । अब ग्रामीण इलाको में खुले में शौच करने वालो की खैर नहीं। उन पर ड्रोन कैमरे द्वारा निगरानी की जायेगी। ताकि खुले में शौच करने से उन्हें चिन्हित कर रोका जा सके और स्वच्छ वातावरण भी बना रहे।रविवार सुबह साढ़े पांच बजे सीडीओ अरुण कुमार के नेतृत्व में टीम ने ड्रोन कैमरे के जरिए ग्रामीण इलाकों में निगरानी किये जाने का ट्रायल किया। सबसे पहले टीम ट्रायल के लिए कल्याणपुर ब्लॉक के ख्योरा कटरी गाँव पहुँची और ड्रोन कैमरे से खेतों और खुले मैदानों की ओर योजना को अंजाम दिया। इस दौरान कोई भी ग्रामीण खुले में शौच करते नहीं पाया गया। जिस पर सीडीओ ने खुशी व्यक्त करते हुए अफसरों और कर्मियों के साथ-साथ जागरूकता अभियान को गंभीरता से गांववालों द्वारा लिये जाने पर उनकी सराहना की।सीडीओ ने ट्रायल को सफल बताया और कहा कि कैमरे के जरिए देखा गया कि ज्यादातर लोग सरकार द्वारा दिए जा रहे अनुदान से अपने घर में ही शौचालय बनवा के खुले में शौच करने से बचते नजर आ रहे है। यहाँ ट्रायल के दौरान कोई भी खुले में शौच करते नहीं पाया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा व अभियान को गंभीरता से न लेकर कोई भी व्यक्ति खुले में शौच करते पाया गया तो शुरुआत में उस गाँव के प्रधान द्वारा उस व्यक्ति पर जुर्माना लगाया जाएगा और सफाई में आने वाला खर्च भी वसूला जाएगा। ट्रायल के दौरान ग्रामीणों में ड्रोन कैमरा कौतूहल का विषय बना रहा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal