नई दिल्ली । केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री रिटायर्ड जनरल वीके सिंह की पत्नी भारती सिंह को एक व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है। भारती सिंह ने एक शख्स पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। भारती सिंह ने मंगलवार को इस मामले में दिल्ली के तुगलक रोड स्थित पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस से शिकायत में भारती सिंह ने आरोप लगाया कि उनके परिवार को जानने वाले प्रदीप चौहान नामक इस शख्स के पास लाइसेंसी बदूंक है और वह उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रहा है। प्रदीप चौहानने गत 6 अगस्त को भारती के साथ हुई बातचीत को रिकॉर्ड किया है। उस व्यक्ति ने धमकी दी है कि अगर उसे 2 करोड़ रुपए नहीं दिए गए तो वह इसे सोशल मीडिया पर डाल देगा। प्रदीप चौहान गुड़गांव में रहता है। तुगलक रोड पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। हाइप्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है। शिकायत में कहा गया है कि उक्त व्यक्ति ने उन्हें धमकी दी है कि वह उनके पति की प्रतिष्ठा को बर्बाद कर देगा।