 वाराणसी। कपसेठी थाना क्षेत्र के कालिकाधाम पुल के निकट बुधवार की सुबह दो ट्रकों की सीधी भिड़त में एक ट्रक के चालक और खलासी की मौत हो गयी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज पंचनामा के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बरेली जनपद के बेहड़ी निवासी ट्रक चालक राजेन्द्र 25 वर्ष व खलासी गामा 21 वर्ष ट्रक पर छड़ लाद कर जौनपुर जाने के लिए निकले थे। आज सुबह लगभग 6 बजे यह ट्रक कपसेठी कालिकाधाम पुल के पास पहुंचा ही था कि अगला टायर फट गया। इससे ट्रक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे दूसरे ट्रक में जा भिड़ा। हादसे में चालक राजेन्द्र व खलासी गामा की मौत मौके पर ही हो गयी जबकि दूसरे ट्रक का चालक राजदेव यादव 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को तत्काल निकट के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्र्द पर भेजा और पंचनामा के कार्यवाही के बाद शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया।
वाराणसी। कपसेठी थाना क्षेत्र के कालिकाधाम पुल के निकट बुधवार की सुबह दो ट्रकों की सीधी भिड़त में एक ट्रक के चालक और खलासी की मौत हो गयी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज पंचनामा के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बरेली जनपद के बेहड़ी निवासी ट्रक चालक राजेन्द्र 25 वर्ष व खलासी गामा 21 वर्ष ट्रक पर छड़ लाद कर जौनपुर जाने के लिए निकले थे। आज सुबह लगभग 6 बजे यह ट्रक कपसेठी कालिकाधाम पुल के पास पहुंचा ही था कि अगला टायर फट गया। इससे ट्रक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे दूसरे ट्रक में जा भिड़ा। हादसे में चालक राजेन्द्र व खलासी गामा की मौत मौके पर ही हो गयी जबकि दूसरे ट्रक का चालक राजदेव यादव 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को तत्काल निकट के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्र्द पर भेजा और पंचनामा के कार्यवाही के बाद शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया।
 
		
		 Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal
				 
			 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					