नई दिल्ली । दिल्ली महिला आयोग के दफ्तर पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने छापा मारा है।छापा मारने के पीछेे भर्ती को लेकर मिली शिकायत को माना जा रहा है। यह शिकायत महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष बरखा शुक्ला ने की थी। फिलहाल एसीबी की टीम सारी फाइलें देख रही है।महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष बरखा शुक्ला ने एसीबी को शिकायत दी थी कि दिल्ली महिला आयोग की अध्य़क्ष स्वाति मालीवाल भर्तियों में भाई-भतीजा वाद कर रही हैं। दरअसल, कुछ समय पहले ही महिला आयोग में आधा दर्जन नियुक्तियां हुई है।बरखा सिंह पूर्व चेयरमैन दिल्ली महिला आयोग ने डीसीडब्यू में लगी नौकरी में फेवरिज्म करने की शिकायत की थी। दूसरी शिकायत पूर्व मुख्य सचिव उमेश सहगल ने की थी।