नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 22 अगस्त को म्यांमार जाएंगी जहां वह भारत-म्यांमार द्विपक्षीय संबंध सुद्रढ़ बनाने के लिए वहां के नेताओं के साथ वार्ता करेंगी। म्यांमार के नेताओं के साथ विदेश मंत्री भारत में आगामी ब्रिक्स-बिम्सटेक आउटरीच शिखर सम्मेलन के लिए योजना बनाने और 9 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित हुए दोनों देशों के विदेश कार्यालयों के बीच हुयी बातचीत पर भी व्यापक विचार विमर्श करेंगी।यह म्यांमार में ऑन्ग सां सू ची के नेतृत्व वाली नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी वाली सरकार के बनने के पश्चात दोनों देशों के बीच पहला उच्च स्तरीय राजनीतिक आदान-प्रदान होगा।
विदेश मंत्री के साथ विदेश सचिव एस जयशंकर और एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल होगा। विदेश मंत्री म्यांमार के राष्ट्रपति यू तिन क्याव और म्यांमार की वरिष्ठ नेता ऑन्ग सां सू चीके साथ भी भेंट करेंगी।भारत और म्यांमार के काफी घनिष्ट संबंध हैं और दोनों देश कृषि, मानव संसाधन विकास, आईटी, बुनियादी ढांचे के विकास और संस्कृति आदि के क्षेत्रों में आपसी सहयोग कर रहे हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इस यात्रा से म्यांमार की नई सरकार द्वारा प्राथमिकता दिए गए क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच बढ़ती भागीदारी के लिए भी भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि होती है।